फोटो : 28 चांद 6 : वितरण कार्यक्रम में मौजूद लोग. प्रतिनिधि बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित पशु चिकित्सा केंद्र में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत चार लाभुक के बीच चूजों का वितरण किया गया. दो लाभुकों को 400-400 लेयर चूजे व दो को 500-500 बॉयलर चूजे दिये गये. वितरण कार्यक्रम में प्रमुख उर्मिला देवी, जिपस रमेश राम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, वीरेंद्र पासवान, ब्रजमोहन राम व पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशीला बागे ने संयुक्त रूप से चूजों का वितरण कर किया.प्रमुख श्रीमति देवी ने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है. गरीब, मजदूर व असहाय परिवार को स्वरोजगार से जोड़कर योजना आत्मनिर्भर बना रही है. योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर लाभुकों को चूजे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशीला बागे ने बताया कि यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत संचालित है. लाभुकों को चूजों के साथ दाना, ड्रिंकर, फीडर, लाइट व जरूरी दवाइयां भी दी गई है. चूजों के उचित पालन-पोषण संबंधी जानकारी भी लाभुकों को दी गई. मौके पर दिलीप सिंह, बिनोद बैठा समेत कई ग्रामीण व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें