बालूमाथ. स्थानीय किड्स ए जूनियर स्कूल, ऑक्सफोर्ड विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर समेत अन्य विद्यालय के बच्चों ने सामूहिक रूप से गुरुवार को को नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान की बहन किरण कर रही थीं. रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे. इसमें एक-दो एक-दो- बीड़ी सिगरेट फेंक दो, मेरा भारत-नशा मुक्त भारत, तंबाकू शराब-जिंदगी खराब, जन-जन का यही संदेश-नशा मुक्त हो-अपना देश समेत अन्य नारे दे रहे थे. प्रखंड परिसर से शुरू होकर रैली चेताग, मुरपा मोड़, थाना चौक, बस स्टैंड, महाबीर मंदिर, भामाशाह नगर होते गुजरी. रैली समापन के बाद बहन किरण ने कहा कि आज नशा के चलते कई लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं. आर्थिक रूप से भी कमजोर हो रहे हैं. कई लोग नशा का सेवन करने के कारण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं. बच्चों को इससे दूर रहने की बात कही. बताया कि ब्रह्मकुमारी संस्थान की ओर से नशा मुक्त भारत अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. मौके पर प्रधानाध्यापक गजेंद्र वर्मा, प्रदीप कुमार, अजीत प्रजापति, मो फिरोज, हेमा कुमारी, अवनिकांत पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें