शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए उनका समाधान किया जायेगा

शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए उनका समाधान किया जायेगा

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:44 PM
an image

लातेहार. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए उनका समाधान किया जायेगा. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, रास्ता बंद कर दिये जाने के संबंध में, पीसीसी, गार्डवाल में निम्न स्तर के सामग्री के उपयोग से संबधित जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें. उपायुक्त के निर्देश पर आम लोगों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन को लेकर जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है. अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर नामांकन आज से लातेहार. जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सत्र 2025-27 के लिए होने वाले अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर 16 व 17 जुलाई को नामांकन प्रपत्र की बिक्री और प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जायेगा. इसके पूर्व सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. इस चुनाव में जिले के 98 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे. 16 और 17 जुलाई को पूर्वाह्ण 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हाेगी. उसी दिन चुनाव के लिए पूर्वाह्ण 11:30 बजे से दाेपहर 3:30 बजे तक नामांकन प्रपत्र भरा जायेगा. जबकि 18 जुलाई को नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटनी होगी. 19 जुलाई को पूर्वाह्ण 11 बजे से दो बजे तक नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के फाइनल लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा. जबकि 26 जुलाई सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा तथा दोपहर 2:30 बजे तक मत पत्रों की गिनती होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version