लंबित आवास को समय पर पूरा करें: सभापति

झारखंड विधानसभा आवास समिति के सभापति दशरथ गगराई की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों की बैठक परिसदन सभागार में हुई.

By ANUJ SINGH | May 18, 2025 8:30 PM
feature

लातेहार. झारखंड विधानसभा आवास समिति के सभापति दशरथ गगराई की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों की बैठक परिसदन सभागार में हुई. बैठक में आवास समिति ने लंबित पड़ी योजनाओं एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. वहीं संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी ली. समिति के सभापति ने लंबित आवास योजनाओं को जल्द पूरा करने तथा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके भवनों को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण करें, ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सकें. उन्होंने कहा कि समिति भ्रमण कर कार्यों का जायजा ले रही है. समिति की ओर से रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपी जायेगी. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, जल संसाधन, कृषि एवं पशुपालन, कल्याण, नगर पंचायत, उत्पाद, परिवहन, वन, राजस्व एवं भूमि सुधार, खनन व मंडल कारा समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version