लातेहार ़ उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में गुरुवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा से संचालित विभिन्न विकास योजना व आवास की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य योजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप राज्य सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित करते हुए ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से करायें जिससे सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने सभी प्रखंडों में चल रहे योजनाओं के कार्य प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना व अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा के क्रम में लंबित योजना में तेजी लाने तथा विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने की बात कही. पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर अपूर्ण आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करायें. इस दौरान लंबित किस्तों (प्रथम, द्वितीय व तृतीय) का नियमानुसार यथाशीघ्र भुगतान करने का भी निर्देश दिया. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी व सभी बीडीओ उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें