लातेहार व मनिका सीट के लिए मतगणना आज

विधानसभा चुनाव के बाद जिला के लातेहार और मनिका विधानसभा सीट के लिए मतगणना की तैयारी शुक्रवार की शाम तक पूरी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:31 PM
an image

लातेहार. विधानसभा चुनाव के बाद जिला के लातेहार और मनिका विधानसभा सीट के लिए मतगणना की तैयारी शुक्रवार की शाम तक पूरी कर ली गयी. राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र में दिन भर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मतगणना कार्यों की तैयारियों का जायजा लेते रहे. शनिवार की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद इवीएम में पड़े वोटो की गिनती शुरू की जायेगी. मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए 16-16 टेबल लगाये गये हैं. लातेहार की गिनती 23 और मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 21 राउंड में की जायेगी. इधर, मतदान केंद्रों समेत आसपास की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं. स्ट्रांग रूम में रखे गये इवीएम की सुरक्षा सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों के हाथों में है. मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से शहर की विधि व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है. पॉलिटेक्निक जानेवाले मार्ग पर कई स्थानों पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गयी है. शहर के जुबली चौक से मतगणना के दिन मतदान के जुडे अधिकारियों, कर्मियों तथा प्रत्याशियों के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

वज्रगृह के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version