लातेहार. विधानसभा चुनाव के बाद जिला के लातेहार और मनिका विधानसभा सीट के लिए मतगणना की तैयारी शुक्रवार की शाम तक पूरी कर ली गयी. राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र में दिन भर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मतगणना कार्यों की तैयारियों का जायजा लेते रहे. शनिवार की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. उसके बाद इवीएम में पड़े वोटो की गिनती शुरू की जायेगी. मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए 16-16 टेबल लगाये गये हैं. लातेहार की गिनती 23 और मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 21 राउंड में की जायेगी. इधर, मतदान केंद्रों समेत आसपास की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं. स्ट्रांग रूम में रखे गये इवीएम की सुरक्षा सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों के हाथों में है. मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से शहर की विधि व्यवस्था पर भी नजर रखी जा रही है. पॉलिटेक्निक जानेवाले मार्ग पर कई स्थानों पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गयी है. शहर के जुबली चौक से मतगणना के दिन मतदान के जुडे अधिकारियों, कर्मियों तथा प्रत्याशियों के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.
संबंधित खबर
और खबरें