लातेहार में रात्रि प्रहरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार, हथियार बरामद

Crime News Latehar: औरंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे रात्रि प्रहरी बालगोविंद साव की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. 26 दिसंबर 2024 की रात झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा ने पर्चा छोड़कर बालगोविंद साव की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस हत्या में शामिल पांच अन्य अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

By Dipali Kumari | April 3, 2025 5:30 PM
an image

Crime News Latehar| लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र में उलगड़ा स्थित औरंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे रात्रि प्रहरी बालगोविंद साव की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 सिंगल शॉट राइफल, 8 एमएम के 2 बुलेट, एक खोखा, मृतक का मोबाईल फोन और पर्चा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा का प्रदीप सिंह और उसका सहयोगी किशुन भगत शामिल है.

पर्चा छोड़कर ली थी हत्या की जिम्मेदारी

पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बृहस्पतिवार को बताया कि 26 दिसंबर 2024 की रात झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा ने पर्चा छोड़कर बालगोविंद साव की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद सदर थाना में 17 सीएलए-एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के दौरान इस हत्या में शामिल 5 अन्य अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हत्या के मुख्य आरोपी प्रदीप सिंह और किशुन भगत फरार चल रहे थे.

औरंगा नदी पुल से हुई अपराधियों की गिरफ्तारी

हत्या के दोनों मुख्य आरोपी लगातार लेवी की मांग कर रहे थे. औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल पर आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया. छापेमारी दल ने औरंगा नदी पुल के पास से दोनों अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

10-12 सालों से अलग-अलग संगठनों में सक्रिय थे आरोपी

प्रदीप गंझू पिछले 10-12 सालों से विभिन्न संगठनों में सक्रिय था. प्रदीप गंझू के खिलाफ लातेहार जिले के चंदवा और लातेहार थाना में आधा दर्जन और गुमला जिले के बिशुनपुर थाना में एक मामला दर्ज है. किशुन भगत के खिलाफ लातेहार थाने में एक और चंदवा थाने में 2 मामले दर्ज हैं.

टीम में ये पुलिस वाले थे शामिल

छापामारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार, थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, पुअनि राजा दिलावर, विक्रांत कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार महतो, राहुल सिन्हा, रामाकांत गुप्ता, मनीष राय, संतोष कुमार, आरक्षी राजेश कुमार शर्मा, प्रताप गुईयां, प्रवेश यादव व तकनीकी शाखा के पंकज कुमार शुक्ला शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

पलामू में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी को स्थानीय लोगों ने पीटा फिर कर दिया पुलिस के हवाले

पत्थलगढ़ी आंदोलन को नक्सलियों ने किया था हाईजैक करने का प्रयास, पुलिस की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

साहिबगंज में लकड़ी के मिल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, आसपास के घर भी प्रभावित

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version