Latehar News : डीवीसी के कोलियरी में अपराधियों ने की फायरिंग, एक घायल

लातेहार में डीवीसी के कोलयरी में खुलेआम फायरिंग की. फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया है. अपराधी दो मोटरसाइकिल में सवार हो कर आए थे.

By Kunal Kishore | June 29, 2024 4:48 PM
an image

Latehar News : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के तुवेद गांव मे डीवीसी द्वारा संचालित कोलियरी के कांटा घर मे शुक्रवार की रात 11.40 बजे अपराधियो ने गोली बारी की. गोली चलने से कोलयरी के काटा घर के आस-पास भगदड़ मच गई.

दो मोटर साइकिल में सवार होकर आए थे अपराधी

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दो मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन अपराधी कांटा घर के पास पहुंचें और एक फायरिंग की. इसके बाद दूसरे अपराधी ने कांटा घर पर फायरिंग किया. जिससे कि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान आलोक साव के रूप में हुई है. इसके बाद अपराधी दो और फायरिंग करने के बाद कोयलरी परिसर से निकल गये.

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस

घटना की सूचना कंपनी के लोगों ने सदर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले गोली लगने से घायल आलोक साव को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

अपराधियों ने घटनास्थल में धमकी भरा पर्चा छोड़ा

अपराधियो ने घटना स्थल पर एक हस्त लिखित पर्चा छोड़ा है. जिसमे एसजी जगुआर नामक संगठन का जिक्र है. जिसके द्वारा कंपनी को संगठन से बात कर कार्य करने की चेतावनी दी गई है. फायरिंग के बाद लगभग तीन घंटा तक कोलियरी मे काम-काज बंद रहा. पुलिस ने पर्चा को जप्त कर लिया है. लातेहार जिले के किसी थाना क्षेत्र मे एसजी जगुआर नामक संगठन का नाम अभी तक नही आया है. कयास लगाया जा रहा है कि कोलयरी से लेवी के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी

थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि अपराधियो की गिरफ्तारी के छापामारी किया जा रहा है. रात मे ही कोलियरी मे काम-काज प्रारंभ करा दिया गया था. बहुत जल्द अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version