लोकसभा चुनाव से पहले लातेहार में नक्सलियों के इरादों पर फिरा पानी, सुरक्षा बलों ने बरामद किए 8 बम

झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली तरह-तरह की तैयारी कर रहे हैं. जवानों ने लातेहार के जंगल से 8 कंटेनर बम बरामद किए हैं.

By Mithilesh Jha | April 15, 2024 4:28 PM
an image

Table of Contents

लातेहार जिले में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में 8 सिरीज कंटेनर बम लगाकर रखे गए थे. सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों/नक्सलियों के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया.

लोकसभा चुनाव से पहले सीआरपीएफ के जवान चला रहे अभियान

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 11 बटालियन के जवानों ने कंटेनर बम बरामद किए और उसे नष्ट कर दिया. जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव के लोहरा जंगल में सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर सोमवार (15 अप्रैल) को द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनोजिया के नेतृत्व मे सीआरपीएफ 11 बटालियन व जिला पुलिस बल ने छापेमारी अभियान चलाया.

डेढ़-डेढ़ किलो के 8 बम बरामद, जवानों ने किया डिफ्यूज

छापेमारी अभियान के दौरान डेढ़-डेढ किलो ग्राम के सिरीज में 8 कंटेनर बम बरामद किए गए. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके बरामद बम को सुरक्षित तरीके से जंगल में ही नष्ट कर दिया. कमांडेंट के निर्देश पर सुरक्षा बलों के जवान डॉग स्क्वायड के साथ लोहरा समेत आसपास के जंगलों मे छापेमारी अभियान चला रहे हैं.

जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए आईईडी, कंटेनर बम

ज्ञात हो कि माओवदियों द्वारा इस इलाके में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए भारी मात्रा में आईईडी छिपाकर रखे गए हैं. आए दिन सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी और कंटेनर बम बरामद होते रहते हैं. इसलिए पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवान लगातार जंगलों और पहाड़ों पर नक्सलियों के मंसूबों को नाम करने के लिए ऑपरेशन चलाते रहते हैं.

Also Read : झारखंड में फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम, रांची के तमाड़ से आठ किलो का आईईडी बम बरामद

Also Read : कुंदा के कोजरम जंगल से दो सिलेंडर बम बरामद

Also Read : झारखंड : पुलिस को उड़ाने के लिए 12 नक्सलियों ने लगाया था आइइडी

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version