सड़क किनारे सूखे पेड़ से राहगीरों को खतरा

प्रखंड मुख्यालय स्थित टोंटी-हेसला मुख्य सड़क के किनारे लगे कई पेड़ पूरी तरह से सूख चुके हैं.

By ANUJ SINGH | May 24, 2025 9:03 PM
an image

बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित टोंटी-हेसला मुख्य सड़क के किनारे लगे कई पेड़ पूरी तरह से सूख चुके हैं. यह रास्ते पर चल रहे राहगीरों के लिए खतरा बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दस वर्ष पहले विभागीय तौर पर सड़क पर पेड़ लगाये गये थे, लेकिन देखरेख के अभाव में कई पेड़ पूरी तरह से सूख चुके हैं. ग्रामीणों के अनुसार हल्की हवा चलने से पेड़ों की टहनियां टूटकर गिरने लगती है. इससे सड़क से गुजरनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार राह चलते लोग गिरती टहनियों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं. सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चों और बाइक चालकों को होता है. ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र पेड़ों की छंटाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version