बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित टोंटी-हेसला मुख्य सड़क के किनारे लगे कई पेड़ पूरी तरह से सूख चुके हैं. यह रास्ते पर चल रहे राहगीरों के लिए खतरा बन गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दस वर्ष पहले विभागीय तौर पर सड़क पर पेड़ लगाये गये थे, लेकिन देखरेख के अभाव में कई पेड़ पूरी तरह से सूख चुके हैं. ग्रामीणों के अनुसार हल्की हवा चलने से पेड़ों की टहनियां टूटकर गिरने लगती है. इससे सड़क से गुजरनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार राह चलते लोग गिरती टहनियों की चपेट में आने से बाल-बाल बचे हैं. सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चों और बाइक चालकों को होता है. ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र पेड़ों की छंटाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें