प्रतिनिधि चंदवा. एनएच-75 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत पन्नाटांड़ नदी पुल पर शनिवार की तड़के एक चालक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. उसकी पहचान चंद्रभूषण मौवर पिता तेजन मौवर (न्यू हाउसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर, सरायकेला खरसांवां) के रूप में की गयी थी. इस मामले में मृतक की पुत्र जया कुमारी ने चंदवा थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. जया के आवेदन के आधार पर चंदवा थाना में कांड संख्या 122/25 के तहत मामला दर्ज अग्रतर कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है. इस मामले में जानकारी मिली है कि मृत चालक चंद्रभूषण मौवर ही उस ट्रक का मालिक भी था. खुद ही ट्रक चलाकर मेदिनीनगर की ओर जा रहा था. ट्रक में सरिया लोड है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद एनएच पर पुलिस गश्ती को लेकर भी सवाल उठने लगे है. अगर अपराधियों ने लूट की मंशा से उसकी हत्या की है, तो अपराधी ट्रक लेकर क्यों नहीं भागे. क्या अपराधी उसका दूर से पीछा कर रहे थे. मृतक ने अपराधियों को पहचान लिया था. ऐसे कई सवाल अब भी भविष्य के गर्त में है. परिजनों समेत चंदवावासियों की नजर पुलिसिया जांच पर टिकी है.
संबंधित खबर
और खबरें