डीसी ने की सड़क सुरक्षा की बैठक, अफसरों को निर्देश

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | May 19, 2025 8:19 PM
feature

लातेहार. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा एवं निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में लातेहार से कुडू के बीच अमझरिया घाटी में घुमावदार सड़क के किनारे मजबूत गार्डवाल, रबल स्ट्रिप, सड़क सुरक्षा साइनेज इत्यादि जल्द लगाने का निर्देश भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआइ) को दिया गया. वहीं चंदवा से गोनिया तक सड़क पर अति दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा साइनेज लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया. लातेहार से वाया तुबेद हेरहंज जानेवाले नवादा चौक तक सड़क की स्थिति खराब है. जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. कोयला खनन का कार्य कर रही डीवीसी कंपनी की ओर से बताया गया की अगले एक माह के बाद नयी सड़क बनाने के लिए अप्रूवल मिल जायेगा. इसके बाद कार्य प्रारंभ होगा. बैठक में जिले में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों की जानकारी लेते हुए जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर डीसी ने चर्चा की. उपायुक्त ने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि ऑटो चालक क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को वाहन में भरकर स्कूल पहुंचाते हैं. इससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को ऐसे ऑटो चालकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. स्कूल की ओपनिंग एवं क्लोजिंग टाइम पर शहर में नो एंट्री लगाने का निर्देश नगर पंचायत को दिया गया. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के चौक-चौराहों एवं सड़क के किनारे हॉस्पिटल गेट के पास सब्जी मार्केट से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिया. वाहन जांच में तेजी लाने का भी डीसी ने निर्देश दिया. विशेषकर चंदवा, बालूमाथ थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में वृद्धि को लेकर नियमित हेलमेट व सीट बेल्ट की जांच करने के निर्देश दिये गये. शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों में नियुक्त नोडल पदाधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग को डीएमएफटी फंड से प्राप्त एम्बुलेंस का जिले के विभिन्न प्रखंड में सही से इस्तेमाल करने की बात कही गयी. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन व सड़क सुरक्षा समिति के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version