लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में छात्र-छात्राओं को दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय का भ्रमण करते हुए परिसर में स्वच्छता, विद्युत, पेयजल आदि का जायजा लिया. उपायुक्त ने विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पठन-पाठन की जानकारी ली. उन्होंने स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी का अवलोकन कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेते हुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान सभी शिक्षकों को निदेशित किया गया कि विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिले इसका विशेष ध्यान रखें. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व डॉ चंदन समेत कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें