चंदवा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड एक्सपर्ट और पावर सप्लाई की मांग

चंदवा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड एक्सपर्ट और पावर सप्लाई की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | July 22, 2025 9:50 PM
an image

चंदवा़ मंगलवार को झारखंड दैनिक मजदूर यूनियन के सदस्यों ने चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और आम लोगों की सुविधाओं को लेकर बीडीओ चंदन प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू के नेतृत्व में यह मांग उपायुक्त लातेहार के नाम दी गयी. ज्ञापन में बताया गया कि चंदवा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन तो है, लेकिन विशेषज्ञ नहीं होने के कारण मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इससे न सिर्फ मरीजों को परेशानी होती है, बल्कि चिकित्सकों को भी इलाज करने में कठिनाई आती है. यूनियन ने यह भी बताया कि वर्तमान में अस्पताल में सात केवीए का जेनरेटर लगा है, जो पर्याप्त पावर नहीं दे पा रहा. इसलिए उन्होंने 30 केवीए क्षमता वाला जेनरेटर लगाये जाने की मांग की, जिससे बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके. इसके अतिरिक्त अस्पताल परिसर में शेड निर्माण की आवश्यकता भी जतायी गयी, ताकि मरीजों के परिजनों को धूप, बारिश में इधर-उधर भटकना न पड़े. बीडीओ चंदन प्रसाद ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. मौके पर मो अलाउद्दीन पप्पू, रिझुरूस एक्का, पच्चू गंझू, राजेंद्र तुरी, सुरेश बासपति समेत कई लोग उपस्थित थे. वन महोत्सव पर कार्यक्रम आज लातेहार. सदर प्रखंड के राजकीय उच्च विद्यालय पांडेयपुरा में बुधवार को वन विभाग द्वारा 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा. यह जानकारी रेंजर नंदकुमार मेहता ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लातेहार विधायक प्रकाश राम हैं. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वन प्रमंडल पदाधिकारी परवेश अग्रवाल करेंगे. उन्होंने लोगों से वन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version