राज्य सरकार और जिला प्रशासन से दोषियों को सजा दिलाने की मांग

राज्य सरकार और जिला प्रशासन से दोषियों को सजा दिलाने की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | July 6, 2025 9:44 PM
feature

लातेहार ़ सदर प्रखंड के होटवाग गांव में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा छह के एक छात्र के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट से घायल छात्र का रांची रिम्स में इलाज चल रहा है. शनिवार को आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, संजना मेहता, विजय कुमार, जिला सचिव नागेंद्र राम और कार्यकारी जिलाध्यक्ष सह राज्य उपाध्यक्ष रंजीत सिंह चेरो ने छात्र से मुलाकात कर उसका हाल-चाल लिया. सभी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह घटना केवल एक छात्र की पिटाई की नहीं है. बल्कि संस्थागत भेदभाव और शोषण का खुला प्रमाण है. जिस विद्यालय में बच्चों के भविष्य की सुरक्षा और शिक्षा का केंद्र होना चाहिए वह जगह अब उत्पीड़न और अपमान का अड्डा बनता जा रहा है. छात्र से सफाई का काम करवाना न सिर्फ अवैध है बल्कि यह हमारे समाज में मौजूद जातिगत असमानता को उजागर करता है. आइसा इस घटना को एक गहरी सामाजिक बीमारी का लक्षण मानता है. जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की यह जिम्मेवारी है कि दोषियों को सजा दिलायी जाये और पीड़ित छात्र को न्याय मिले. आइसा के प्रतिनिधियों ने घटना की पूरी जानकारी लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार की है. आइसा ने कहा कि इस मामले में अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह पूरे राज्य में जनआंदोलन का रूप लेगा. आइसा इस घटना के विरोध में 10 जुलाई को पूरे जिले में प्रतिवाद मार्च करने का निर्णय लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version