बालूमाथ से जर्री तक जर्जर सड़क बनाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

बालूमाथ से जर्री तक जर्जर सड़क बनाने की मांग, आंदोलन की चेतावनी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 23, 2025 9:48 PM
an image

बालूमाथ़ स्थानीय मुखिया नरेश लोहरा बुधवार को तेतरियाखांड़ परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर थाना चौक से बड़का बालूमाथ होते जर्री गांव तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की. मुखिया ने बताया कि यह सड़क पिछले 15 वर्षों से पूरी तरह उपेक्षित है और इसकी मरम्मत नहीं हुई है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं और कई स्थानों पर गिट्टियां उखड़ गयी हैं. हालत यह है कि दोपहिया वाहन से चलना भी मुश्किल हो गया है. यह सड़क बालूमाथ-टंडवा मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जिससे बड़का बालूमाथ, कृष्णापुरी, शेरेगड़ा, नगड़ा, बुकरू, सावासार, बेलवाडीह सहित कई गांवों के लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं. सड़क की बदहाली के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और आमजन को भारी परेशानी हो रही है. मुखिया ने बताया कि यह मार्ग सीसीएल के सीएसआर मद के अधीन आता है, ऐसे में सीसीएल को इसे जल्द मरम्मत करानी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. मौके पर सागर कुमार, मोनू कुमार, शिवनाथ ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे. भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस मना लातेहार. सदर प्रखंड के जालिमखुर्द गांव में गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें जिला अध्यक्ष परमेश्वर कुशवाह व जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर ब्रजेश कुमार रवि, बाबूचंद सिंह, संजय चंद्रवंशी व सुरेश किशोर राम ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 में हुई थी. स्थापना के बाद से अब संघ दुनिया का सबसे बड़ा यूनियन बन गया है. हर क्षेत्र में काम कर रहे है संगठित या असंगठित मजदूरों के लिए लगातार काम कर रही है. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version