छिपोदाहर को प्रखंड बनाने की मांग हुई तेज, आंदोलन की तैयारी

छिपोदाहर को प्रखंड बनाने की मांग हुई तेज, आंदोलन की तैयारी

By SHAILESH AMBASHTHA | June 23, 2025 10:50 PM
an image

बेतला़ बरवाडीह से अलग कर छिपादोहर को थाना बनाने के बाद अब उसे प्रखंड बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. छिपादोहर को प्रखंड बनाने के लिए लोग अब गोलबंद होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने के मूड में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ दशक से यहां के लोगों के द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए बरवाडीह से अलग कर छिपादोहर को अलग प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन अब तक सरकार और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने इस पर अपेक्षित पहल नहीं की है. झारखंड राज्य के अलग हुए 25 वर्ष बीतने को है और इस बीच राज्य में कई नये प्रखंडों का गठन किया गया है. कहीं-कहीं तो उसे भी प्रखंड का दर्जा दिया गया है जहां सिर्फ तीन से पांच पंचायत हैं. जबकि छिपादोहर प्रखंड बनने की सभी अहर्ता को पूरा करता है. छह पंचायत को अलग कर बनाना चाहते हैं छिपादोहर को प्रखंड : वर्तमान समय में बरवाडीह प्रखंड में छिपादोहर सहित 15 पंचायत हैं. इन 15 पंचायत में छह पंचायत को अलग कर छिपादोहर प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है. इन छह पंचायतों में छिपादोहर के अलावा केड़, कुचिला, चुंगरू, हरातु और लात पंचायत शामिल हैं. छिपादोहर के जिन पंचायत को मिलकर नये प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है उनमें से अधिकांश इलाका अति नक्सल प्रभावित रहा है. जब नक्सलियों का वर्चस्व था तब यह इलाका पूर्णतः उनके कब्जे में था. गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों में तिरंगा के बजाय काला झंडा फहराया जाता था. इसलिए विकास थम गया था. इतना ही नहीं इस इलाके के पलामू टाइगर रिजर्व के घने जंगल और पहाड़ियों के बीच कई गांव मौजूद हैं. जहां वन विभाग के अड़चनों के कारण सड़क तक नहीं पहुंच सकी है. बिजली-पानी सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं. रोजगार के अभाव में पलायन करना उनकी विवशता रही है. क्या कहते हैं विधायक: विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि छिपादोहर हर हाल में प्रखंड बनेगा. यह मामला मेरी प्राथमिकता सूची में शामिल हैं. इस मामले को कई बार विधानसभा सत्र में उठाया गया है. उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी मांग रखी है जिनके द्वारा बहुत ही जल्द इसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version