बालूमाथ़ पिछले दिनों हुए जोरदार बारिश के बाद होलंग गांव की लाइफलाइन बांड़ीबांध जलस्तर बढ़ने के बाद टूट गया. इसके टूटने के स्थानीय किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कई किसानों का तैयार बीड़ा बह गया, तो कई किसानों के खेत में रेत भर गयी. इतना ही नहीं बांड़ीबांध के उपर से होलंग जाने का मुख्य पथ बना था. बांध टूटने से उक्त पथ भी बह गया. सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन की पहल पर क्षतिग्रस्त स्थल पर बैरिकेडिंग कर रास्ते से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गया है. उक्त रास्ता बहने के बाद प्रखंड के होलंग के अलावे कीता, लक्षीपुर, बड़का होलंग गांव के लोग प्रभावित है. प्रखंड मुख्यालय व स्कूल आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा. विद्यालय जानेवाले बच्चे पगडंडी का सहारा लेकर स्कूल जा रहे है. किसान नेता अयुब खान ने सोमवार को उक्त गांव का दौरा किया. स्कूली बच्चों की समस्या से अवगत हुए. कहा कि पगडंडी में कीचड़ का सामना कर बच्चे किसी प्रकार स्कूल जा रहे है. श्री खान ने जिला प्रशासन से तत्काल इस मार्ग को दुरूस्त कराने की गुहार लगायी है. दो बैल की चोरी महुआडांड़. थाना क्षेत्र के परहाटोली ग्राम निवासी बनरसी नगेसिया पिता स्व धोबी नागेसिया के घर से रविवार रात दो बैलों की चोरी चोरों ने कर ली. बैल की चोरी होने से किसान परिवार परेशान है. खेती का समय है और बैल की चोरी हो जाने से खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है. बनारसी नगेसिया ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें