रोक के बाद भी लगातार हो रहा है बालू का उत्खनन

राज्य भर में 10 जून से 15 अक्तूबर तक जिले की सभी नदियाें से बालू उठाव पर एनजीटी की रोक है.

By VIKASH NATH | July 31, 2025 4:40 PM
an image

तसवीर-31 लेट-5 बालु उठाव करते जेशीबी फाइल फोटो वरीय संवाददाता. लातेहार. राज्य भर में 10 जून से 15 अक्तूबर तक जिले की सभी नदियाें से बालू उठाव पर एनजीटी की रोक है. मॉनसून को लेकर यह आदेश हर साल जिला प्रशासन को दिया जाता है. लेकिन जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड क्षेत्र मे लगातार नदियो से अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार किया जा रहा है. मॉनसून की बारिश होने से जिले की सभी नदियों मे काफी मात्रा में बालू भर गया है. जिसका अवैध रूप से खनन व उठाव करने वाले लोग लाभ उठा रहे हैं. ट्रैक्टर मालिको और चालकों का गिरोह अहले सुबह 4:00 बजे से ही जिला मुख्ययालय के औरंगा नदी के चटनाही छठ घाट, पंपू कल, विशुनपुर पुल, भुसूर गांव के समीप और डुरूआ क्षेत्र के घाट से प्रत्येक दिन लगभग 40 से 50 ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जा रहा है. जिस पर टॉस्क फोर्स रोक लगा पाने मे सक्षम साबित नहीं हो पा रहा है. लोगों का कहना है कि खनन विभाग की टीम निकलने के पहले ही बालू तस्करों को इसकी जानकारी मिल जाती है. इसके बाद वे नदी से ट्रैक्टर को हटवा लेते है. वहीं मंगलवार को सदर प्रखंड के भूसुर गांव में स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. कार्य करा रहे संवेदक द्वारा दिन दहाड़े औरंगा नदी से बालू का उठाव जेसीबी मशीन से किया जाता है. जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. संयुक्त छापामारी नही होती है जिला खनन टॉस्क फोर्स की बैठक प्रत्येक माह होती है. जिसमे उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध खनन और परिवहन नहीं होने का निर्देश दिया जाता है. लेकिन इस निर्देश का पालन नहीं हो पाता है जिसके कारण बालू का अवैध कारोबार करनेवालों के हौसले बुलंद हैं. बैठक में सभी थाना प्रभारी और सीओ को संयुक्त रूप से छापामारी करने का निर्देश मिलता है. लेकिन आज तक कभी भी संयुक्त रूप से छापमारी नहीं हो सकी है. लगातार छापामारी की जा रही है : पद्मलोचन ओहदार इस संबंध मे जिला खनन निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार ने कहा कि लगातार छापामारी की जा रही है. कोयला व बालू के अवैध कारोबार करने वाले लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है. अवैध उत्खनन व भंडारण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version