दायित्वों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी : उपायुक्त

दायित्वों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी : उपायुक्त

By SHAILESH AMBASHTHA | July 14, 2025 9:45 PM
feature

लातेहार ़ जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने सभी विभाग को अपने वार्षिक लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने आंतरिक संसाधनों के अधिकतम उपयोग और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने की बात कही. नगर पंचायत क्षेत्र एवं अंचलों में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये राजस्व संग्रहण की विस्तृत समीक्षा की. सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने राजस्व संग्रहण की धीमी गति वाले विभागों को सुधारात्मक प्रगति लाने व शेष लक्ष्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने भू लगान, निबंधन, दाखिल-खारीज, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, भूमि-सीमांकन की भी समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में लंबे समय से अंचल में लंबित पार्टीशन म्यूटेशन मामलों को लेकर संबंधित अंचल अधिकारियों पर फाइन करने का निर्देश दिया है. इस दौरान सभी अंचलाधिकारियों को दाखिल-खारीज मामलों ओ समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों का पालन नहीं करता है तो उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समय पर प्रभावी समाधान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, संबंधित पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version