लातेहार ़ जिला समाहरणालय में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. माैके पर उपायुक्त ने बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक-एक बीएलए की नियुक्ति सभी राजनीतिक दलों द्वारा किये जाने का निर्देश प्राप्त है. मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान नये नाम जोड़ने, नाम-पता की अशुद्धियां ठीक करने, स्थानांतरित व मृत मतदाताओं के नाम हटाने संबंधी कार्य में बीएलओ के साथ आवश्यक सहयोग करने की बात कही गयी. बैठक में बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुए उसकी सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही गयी. ताकि विभाग को इसकी सूचना दी जा सके. उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की ने बताया कि भाजपा द्वारा मनिका विधानसभा क्षेत्र के महुआडांड़ प्रखंड के लिए 83 बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की गयी है. उपस्थित सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से निदेश प्राप्त होते हीं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर एसडीओ लातेहार अजय कुमार रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, राजद के रंजीत यादव, कांग्रेस अध्यक्ष गुजंर उरांव, बसपा जिला अध्यक्ष मुंगेश्वर उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, अमलेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें