जिला टॉपर नेहा को मुखिया ने किया सम्मानित, उज्ज्वल भविष्य की कामना

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची द्वारा मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

By VIKASH NATH | May 28, 2025 11:01 PM
an image

फोटो : 28 चांद 2 : जिला टॉपर नेहा को सम्मानित करते मुखिया.

बारियातू. झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची द्वारा मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित बस्ती की रहनेवाली नेहा रानी लातेहार जिले की टॉपर बनी है. नेहा की इस सफलता के बाद बारियातू प्रखंड में हर्ष का माहौल है. बुधवार को साल्वे पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव भगत नेहा के घर पहुंचे. उसे मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की. पेन व डायरी भेंट कर उसे सम्मानित भी किया. ज्ञात हो कि नेहा रानी परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा है. उसके पिता अशोक कुमार राम पारा शिक्षक है. 96.6 प्रतिशत अंक नेहा पूरे जिले में टॉप रही है. मुखिया श्री भगत ने कहा कि नेहा के पिता अशोक राम मेरे भी शिक्षक रहे है. उनके आशीर्वाद से मैं मुखिया बन समाजसेवा कर रहा हूं. उनकी पुत्री नेहा ने टॉप कर जिले में बारियातू प्रखंड का नाम रौशन किया है. यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है. बारियातू प्रखंड बने करीब 16 वर्ष हो गये. इसने वर्ष बाद यह उपलब्धि यहां के छात्र-छात्राओं, शिक्षक व विद्यालय को मिली है. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव, टोंटी पंसस मो होजैफा, प्रमुख उर्मिला देवी, उपप्रमुख निशा शाहदेव, राकेश प्रजापति, मो. लियाकत, मुकेश गंझू, मो. शमीम, मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर के संचालक सानूं कुमार यादव समेत अन्य लोगाें ने भी नेहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version