बिजली विभाग की छापेमारी, अवैध रूप से बिजली जलाते पांच पकड़ाये

बिजली विभाग की छापेमारी, अवैध रूप से बिजली जलाते पांच पकड़ाये

By SHAILESH AMBASHTHA | July 19, 2025 9:03 PM
feature

हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित घुर्रे गांव में बिजली विभाग जांच अभियान चलाया. घुर्रे बस स्टैंड के आसपास के इलाकों में गहन जांच का नेतृत्व विभाग के उपमंडल अभियंता बिरसा उरांव कर रहे थे. इस दौरान अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन की जांच की. निरीक्षण के क्रम में पांच लोगों पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने का आरोप लगा. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गयी. इनमें उपेंद्र प्रसाद पिता गिरजा प्रसाद, अनिल कुमार पिता गणपति साव, राजू कुमार गुप्ता पिता अशोक प्रसाद गुप्ता, दामोदर तुरी पिता स्व समोध तुरी व रिंकू यादव पिता संतोष यादव शामिल हैं. सबके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. विभाग के लोगों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बिजली चोरी पर अंकुश लगाना व उपभोक्ताओं को विधिवत बिजली का उपभोग करने को लेकर जागरूक करना है. अधिकारी ने कहा कि नियमित रूप से यह अभियान जारी रहेगा. मौके पर जेइ राजेंद्र यादव समेत बिजली मिस्त्री शामिल थे. लाभुक को मिला ट्रैक्टर

लातेहार. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा जिले के मनिका प्रखंड के विशुनबांध निवासी लाभुक को बड़ा ट्रैक्टर एवं सहायक कृषि यंत्र अनुदानित दर पर दिया गया. लाभुक को उपायुक्त ने वाहन की चाबी सौंपी. उक्त वितरण भूमि संरक्षण कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना अंतर्गत किया गया. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा व जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version