हेरहंज ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित घुर्रे गांव में बिजली विभाग जांच अभियान चलाया. घुर्रे बस स्टैंड के आसपास के इलाकों में गहन जांच का नेतृत्व विभाग के उपमंडल अभियंता बिरसा उरांव कर रहे थे. इस दौरान अवैध तरीके से बिजली कनेक्शन की जांच की. निरीक्षण के क्रम में पांच लोगों पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने का आरोप लगा. उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गयी. इनमें उपेंद्र प्रसाद पिता गिरजा प्रसाद, अनिल कुमार पिता गणपति साव, राजू कुमार गुप्ता पिता अशोक प्रसाद गुप्ता, दामोदर तुरी पिता स्व समोध तुरी व रिंकू यादव पिता संतोष यादव शामिल हैं. सबके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. विभाग के लोगों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बिजली चोरी पर अंकुश लगाना व उपभोक्ताओं को विधिवत बिजली का उपभोग करने को लेकर जागरूक करना है. अधिकारी ने कहा कि नियमित रूप से यह अभियान जारी रहेगा. मौके पर जेइ राजेंद्र यादव समेत बिजली मिस्त्री शामिल थे. लाभुक को मिला ट्रैक्टर
संबंधित खबर
और खबरें