बारियातू़ प्रखंड क्षेत्र के साल्वे पंचायत व बारियातू पंचायत में शुक्रवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार उक्त हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया है. रात में सबसे पहले वह साल्वे पंचायत के रेंची गांव पहुंचा. यहां झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर यादव के एक एकड़ भूमि पर लगे आम के फलदार पौधे को पूरी तरह नष्ट कर दिया. इससे उसे करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई है. पीड़ित श्री यादव ने घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया राजीव भगत को दी. मुखिया ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के ग्रामीणों को एकत्र किया, ढोल-नगाड़ा व घंटा आदि बजाकर बड़ी मशक्कत से हाथी को गांव से भगाया. हाथी यहां से निकल कर बारियातू पंचायत में पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव के खेत में पहुंचा. यहां भी उसने एक एकड़ भूमि में लगे आम के पेड़ को तहस-नहस कर दिया. प्रमोद उरांव को भी करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी के बाद वनरक्षी मंगल सिंह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. इस दौरान हाथी वहां से भाग गया, पर साल्वे व बारियातू पंचायत के लोग दहशत में जी रहे हैु. हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने वन विभाग व उपायुक्त से हाथी को क्षेत्र से हटाने की मांग की है. साथ ही नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें