हाथी ने घरों व तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर अनाज खाया, फसलों को रौंदा

हाथी ने घरों व तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर अनाज खाया, फसलों को रौंदा

By SHAILESH AMBASHTHA | July 14, 2025 9:25 PM
feature

हेरहंज ़ प्रखंड के नवादा गांव में रविवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. यहां घर को ध्वस्त व खेती को रौंदकर बर्बाद कर दिया. हाथी ने राजेश साव के खेत में लगी हरी सब्जियों को रौंदते हुए उसके घर का दरवाजा समेत दीवार को गिरा दिया. भीतर रखे बाइक को कुचलकर बर्बाद कर दिया. वहीं, दिनेश भुइयां के घर का दरवाजा तोड़कर हाथी ने चावल समेत अन्य खाद्य सामग्री को नष्ट कर दिया. करीब 50 किग्रा चावल खा गया. रात करीब तीन बजे हाथी गोविंद राम के घर के पीछे से घुसा. घर के सभी सदस्य घर में ही सो रहे थे. हाथी की आवाज सुनकर लोग उठे. किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचायी. हाथी ने यहां दो क्विंटल चावल समेत राहर, आलू खाकर बर्बाद कर दिया. खटिया व बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद मनोज राम के खेत में लगे केले व नारियल के पेड़ भी हाथी ने उखाड़ दिया. सोमवार को जानकारी के बाद उपप्रमुख विजय उरांव, वन समिति अध्यक्ष अजय सिंह व सदस्य बालचंद साव घटनास्थल पर पहुंचे. उपप्रमुख श्री उरांव ने वन विभाग से तत्काल ग्रामीणों की राहत के लिए कार्य चलाने की बात कही. वनपाल आनंद कुमार चौधरी ने कहा कि हुम्बू, चिरु, नवादा और हुंड्रा गांव में हाथियों की गतिविधि बढ़ी है. ग्रामीणों से जंगल की ओर कम आने-जाने की अपील की. प्रक्रिया के तहत विभाग द्वारा मुआवजा भुगतान की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version