हाथी ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त, मुआवजा की मांग

हाथी ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त, मुआवजा की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | July 23, 2025 9:57 PM
an image

गारू. व्याघ्र परियोजना अंतर्गत प्रखंड के पूर्वी वन क्षेत्र के रुद सब बिट में जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों के घर में रखे अनाज एवं 15 किलो चीनी भी चट कर गया. इस संबंध में विजयपुर की शांति खलखो पति अरविंद खलखो एवं रुद की चिंता देवी पति अलियार सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात हाथी ने उनका घर ध्वस्त कर दिया. दोनों परिवार के सदस्यों ने बताया कि उस समय घर में सभी सो रहे थे तभी अचानक घर की दीवार गिरने की आवाज आयी. उन्होंने देखा कि हाथी घर का दीवार गिराकर चावल खा रहा है. शोर मचाने के बाद अन्य ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को खदेड़ा गया. चिंता देवी ने बताया कि घर तोड़कर रखे 15 किलो ग्राम चीनी भी चट कर गया. इसकी सूचना वन विभाग के कर्मियों को दी गयी है. रेंजर उमेश कुमार दुबे के निर्देश पर वनरक्षी रूपेश कुमार समेत अन्य ने दोनों ग्रामीणों के घरों का जायजा लिया एवं मुआवजा दिलाने की बात कही. सीआरपीएफ ने स्कूली बच्चों और गामीणों के बीच सामग्री का वितरण किया बरवाडीह. प्रखंड के अति सुदूर लात पंचायत के टोंगरी प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के बीच कई सामानों का वितरण किया गया. उक्त कार्यक्रम सीआरपीएफ 11 बटालियन के डी कंपनी द्वारा आयोजित किया गया था. पलामू प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक पंकज कुमार, सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर के नेतृत्व में विभिन्न गांवों से जुटे ग्रामीण, महिलाओं व स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन समाग्री, साड़ी, छाता समेत अन्य समानों का वितरण किया गया. मौके पर सीआरपीएफ के पुलिस उप महानिरीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि क्षेत्र में उग्रवादियों के समूल नाश के अलावा ग्रामीणों की समस्याओं व उनके सुख-दुख में सीआरपीएफ हमेशा खड़ी है. कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी पितवास पांडा व रतिंद्र चरण मिश्रा, उप कमांडेट मुकेश कुमार, चंद भूषण पांडेय, उमाकांत तिवारी, मुकेश मांझी,अमरनाथ मिश्रा समेत सीआरपीएफ के कई अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version