हाथियों का उत्पात जारी, बीड़ा नष्ट किया, घर क्षतिग्रस्त किया

हाथियों का उत्पात जारी, बीड़ा नष्ट किया, घर क्षतिग्रस्त किया

By SHAILESH AMBASHTHA | July 20, 2025 9:12 PM
an image

बालूमाथ / बारियातू़ बालूमाथ प्रखंड के सीरम व शाति गांव में शनिवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. यहां छह ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया. अनाज चट कर गये. ग्रामीणों ने बताया कि देर रात हाथियों का झुंड गांव में घुसा. मुन्ना उरांव, मुनेश्वर उरांव, जगदेव राम, अर्जुन लोहरा, जिरमनिया देवी व संजय यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां रखे अनाज खा गये. ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व झाबर पंचायत अंतर्गत कुशीटोला में हाथियों ने बनवारी उरांव, सोनू उरांव व चरवा उरांव के घर को तोड़ कर अनाज खा गये थे. हाथडीह गांव स्थित मध्य विद्यालय की आठ खिड़कियों को तोड़ कर मध्याह्न भोजन का चावल खा गये थे. एक माह के भीतर हाथियों ने बालूमाथ में करीब 30 से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. ग्रामीणों ने विभाग के लोगों से हाथियों को दूर भगाने की मांग की है. उधर, झुंड से बिछड़े हाथी ने बारियातू प्रखंड के तीन किसानों के धान के बीड़ा को रौंदकर बर्बाद कर दिया. साल्वे पंचायत के बरनी गांव में शनिवार की रात एक जंगली हाथी घुसा और उत्पात मचाया. तीन किसानों द्वारा लगाये 50 किग्रा धान के बीड़ा को रौंदकर नष्ट कर दिया. पीड़ित किसान मंगर गंझू, बनासो गंझू व बालचंद गंझू ने मदद की गुहार लगायी है. कहा कि अब धान रोपाई का समय था, पर हाथी ने हमारी मेहनत पर पानी फेर दिया. रविवार को मुखिया राजीव भगत उनके घर पहुंचे. क्षति का जायजा लिया. पीड़ित किसानों को वन विभाग से यथाशीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version