झुंड से बिछड़े हाथी ने पिपराडीह गांव में दो घरों को क्षतिग्रस्त किया

झुंड से बिछड़े हाथी ने पिपराडीह गांव में दो घरों को क्षतिग्रस्त किया

By SHAILESH AMBASHTHA | July 14, 2025 9:50 PM
feature

बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंटी पंचायत के पिपराडीह गांव में रविवार की रात झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. किसान लुकन यादव व बबूर यादव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे अनाज, बर्तन व अन्य घरेलू सामान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया. इस घटना में दोनों परिवारों को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ितों ने बताया कि रात करीब दो बजे एक हाथी ने अचानक घर पर हमला बोल दिया. घर की दीवांरे व छप्पर गिरने लगे. तब जाकर हम लोग किसी प्रकार पीछे से भागकर जान बचायें. इसके बाद अन्य ग्रामीणों को जगाया. एकजुट होकर ढोल-नगाड़ा, टीन पीटने लगे. तब जाकर हाथी गांव से भागा. इस दौरान हाथी ने उग्रसेन यादव, अवधेश यादव, रामेश्वर यादव के गन्ना के खेती व कटहल को तहस-नहस कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को गांव से बाहर भगाने, टार्च, मशाल, पटाखा आदि बंटवाने की मांग की है. साथ ही पीड़ितों को समय पर मुआवजा देने की भी मांग की है. मिशन बुनियाद के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण लातेहार. मिशन बुनियाद योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने जानकारी दी कि मिशन बुनियाद के अंतर्गत समूहवार प्रशिक्षण का आयोजन जिले की सभी परियोजनाओं में प्रारंभ किया गया है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रभावी संचालन, बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने, कार्यशैली और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रशिक्षित करना है. जिला समन्वयक जयश्री कुमारी ने प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को केंद्र सुदृढ़ीकरण, बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के विषय में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के कुल 35 सेक्टर की 965 आंगनबाड़ी सेविकाओं को इस प्रशिक्षण से जोड़ा जाना है. प्रत्येक सेक्टर की 35 सेविकाओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सेविकाएं प्रतिदिन शाम को ऑडियो या वीडियो क्लिप साझा करती हैं. इसमें बताया जाता है कि अगले दिन केंद्र पर बच्चों को क्या सिखाया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को समूह में बांटकर व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से भी जागरूक किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version