लातेहार. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लातेहार के ईचाबार जंगल में पुलिस और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और सब-जोनल कमांडर प्रभात गंझू को मार गिराने की घटना को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के समन्वय में से राज्य सरकार लगातार नक्सली उन्मूलन के लिए ऑपरेशन चला रही है. जिला पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने पप्पू लोहरा को मारकर ग्रामीणों को आतंक और व्यवसायियों को फिरौती वसूलने के दंश से मुक्त कराया है. श्री शाहदेव ने ऑपरेशन की सफलता के लिए लातेहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल एवं झारखंड पुलिस का साधुवाद किया.
संबंधित खबर
और खबरें