मनरेगा योजनाओं में महिलाओं को रोजगार देने पर जोर

मनरेगा योजनाओं में महिलाओं को रोजगार देने पर जोर

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:57 PM
an image

बारियातू़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को मनरेगा योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मनरेगा बीपीओ केतन गुप्ता ने की. इसमें प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी मनरेगा योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा कर क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान सामुदायिक योजना के तहत कृषि आधारित योजनाओं पर जोर दिया गया. विशेष रूप से आम बागवानी में गड्ढा भराई का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही अबुआ आवास एवं पीएम आवास योजना के अंतर्गत 95 मानव दिवस सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. बीपीओ ने कार्यों में अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार देने की प्राथमिकता पर भी जोर दिया, ताकि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके. मौके पर रोजगार सेवक सुरेंद्र यादव, राहुल कुमार, हीरालाल सिंह, जेइ आशीष गुप्ता, सहायक अभियंता सतेंद्र उरांव, बीएफटी संजीत राणा, धीरज राणा, मनरेगा ऑपरेटर नेमन राणा, सुजीत कुमार, रवि कुमार यादव समेत अन्य प्रखंडकर्मी उपस्थित थे. विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

लातेहार. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) से संबंधित मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या- 177 से 210 तक के सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण के उद्देश्य की जानकारी दी. उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण में बीएलओ के कर्तव्य, प्रोटोकाॅल परिचय, विशेष पोशाक, शिष्टाचार और टेलीफोन प्रोटोकाॅल समेत कई बिंदुओं पर गहनता पूर्वक प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में सभी बीएलओ के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण में निर्वाचन कर्मी सह पर्यवेक्षक अतुल कुमार, सुरेश प्रसाद, सतेंद्र उरांव, संतोष भेंगरा, राकेश रौशन कुजूर, संजीत प्रसाद, ललन प्रसाद, शत्रुघ्न कुमार, उदय प्रसाद, कबूतरी देवी, सुनीता देवी, रीता देवी समेत कई बीएलओ उपस्थित थे. प्रशिक्षण के बाद सभी को प्रमाण पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version