बरवाडीह. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वर्ष 2025-26 में वर्ग छह में नामांकन को लेकर सोमवार को विद्यालय परिसर में चयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने की. विद्यालय में नये सत्र में नामांकन को लेकर कुल 250 आवेदन आये छे. सर्वसम्मति से अनुसूचित जनजाति के 52, अनुसूचित जाति के 13 एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 10 छात्राओं के नामांकन का निर्णय लिया गया. चयन समिति की ओर से अनुमोदित 75 बालिकाओं की सूची जिला स्तरीय चयन समिति को भेजने की बात कही गयी. बैठक में बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, जिप सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, विद्यालय की वार्डेन संगीता कुमारी, शिक्षिका उषा कुमारी, सीआरपी अशोक कुमार, श्याम मनोहर यादव, लेखापाल मुकेश भारती समेत कई लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें