पर्यावरण विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीवास्तव ने की सरयू राय से मुलाकात

झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति सरयू राय ने पिछले दिनों बेतला में अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

By VIKASH NATH | June 8, 2025 6:37 PM
an image

तसवीर-8 लेट-8 उपस्थित विधायक व अन्य बेतला. झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त समिति के सभापति सरयू राय ने पिछले दिनों बेतला में अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद पर्यावरण विशेषज्ञ डी एस श्रीवास्तव ने श्री राय से मुलाकात की. इस दौरान डॉ श्रीवास्तव ने पलामू टाइगर रिजर्व के पुराने गौरव को कैसे लौटाया जा सकता है इसपर विस्तार से वार्ता की. उन्होंने बताया कि आज पलामू टाइगर रिजर्व के संरक्षण में सरकार को गंभीरता दिखाना जरूरी है. आज परिस्थितियों में बदलाव आया है ऐसे में पीटीआर के देखरेख में यदि थोड़ी सी भी चूक होती है तो जंगल और जानवरों पर नकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके द्वारा जंगल और जानवरों को बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया था और उन्हें खुशी है कि उस समय के पदाधिकारियों ने उन सुझावों पर अमल करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया था जिसके परिणामस्वरूप आज तक पीटीआर बचा हुआ है.जिस समय पलामू टाइगर रिजर्व की स्थापना हुई थी तो उस समय से ही लगातार उनके द्वारा पीटीआर की बेहतरी के दिशा में काम किया गया है और आज भी जारी है. डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने खुद पला टाइगर रिजर्व की स्थापना काल से लेकर अब तक यहां के जंगल और जानवरों से जुड़ाव रखा है. इसलिए लगातार इसके संरक्षण और संवर्धन को लेकर चिंतित रहते हैं .इस दौरान सभापति सरयू राय ने कहा कि उनकी सभी बातों उनके सभी सुझावों को सरकार के समक्ष रखने का काम करेंगे

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version