पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेवारी है : डीडीसी

पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेवारी है : डीडीसी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:42 PM
an image

लातेहार ़ एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत मंगलवार को उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने जिला मुख्यालय के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी समान रूप से जिम्मेवारी है. उन्होंने सभी को कहा कि एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगायें. विद्यालय परिसर से लेकर अपने घर में एक पेड़ मां को समर्पित करें. उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसके संरक्षण करने की भी आवश्यकता है. पौधे को बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करें. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधा का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. यह न सिर्फ हमें जीवनदायक ऑक्सीजन देता हैं, बल्कि कई प्रकार से हमें लाभ पहुंचाते हैं. प्राकृतिक संपदाओं का हमें संकल्पित होकर सुरक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए. जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू ने कहा कि मौसम के बदलते परिवेश में हम सभी को इको सिस्टम के लिए काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में इको क्लब के द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहे हैं. विद्यालय परिसर के साथ-साथ समुदाय स्तर पर भी पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सतत प्रयास का हिस्सा है. वृक्ष मां के समान है. मां हमेशा निस्वार्थ रूप से हमलोगों की सेवा में लगी रहती है. इसके पूर्व विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती के नेतृत्व में इको क्लब के बच्चों के द्वारा सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया. मौके पर उप प्राचार्य नरेंद्र कुमार पांडेय, क्षेत्रीय परियोजना समन्वयक संजीत कुमार, एथल किस्पोट्टा, एशिया इंस्टिट्यूट ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रतिनिधि मुकेश कुमार, आयुष सिंह एवं यूनिसेफ की टीम मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version