आंख हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है: उपायुक्त

सदर प्रखंड के पांडेयपुरा पंचायत में बुधवार को दिल्ली के लेंस कार्ट फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | May 28, 2025 10:47 PM
an image

लेंस कार्ट फाउंडेशन ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया तसवीर-28 लेट-15 संबाेधित करते उपायुक्त लातेहार. सदर प्रखंड के पांडेयपुरा पंचायत में बुधवार को दिल्ली के लेंस कार्ट फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लातेहार प्रखंड के चिन्हित पंचायतों में लेंस कार्ट फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से नेत्र जांच शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में न केवल आवश्यक नेत्र जांच सेवाएं प्रदान की गयी, बल्कि विशेषज्ञों द्वारा जांच के आधार पर जिन व्यक्तियों को चश्मा की आवश्यकता पायी जा रही है उन्हे शीघ्र ही चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा. हमारा प्रयास है कि लोग अपने नेत्रों का ठीक प्रकार से रख-रखाव करें और यदि उन्हें आंखों या दृष्टि से संबंधित कोई समस्या है तो वे समय रहते इनकी जांच करवायें. आंख हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. शिविर लगाने का उद्देश्य है कि जिला में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें आंखों की देखभाल के लिए प्रेरित किया जाये. उन्होंने कहा कि आंखों के साथ-साथ हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना चाहिए. भविष्य में भी इस तरह के शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इन शिविरों में आकर इनका लाभ जरूर उठायें. शिविर में उपायुक्त ने प्रत्येक टेबल पर जाकर वहां लोगो को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया. शिविर में लगभग 329 मरीजों के आंखों की जांच की गयी. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व नेत्र रोग विशेषज्ञ समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version