परिवार पवित्र बनेगा, तभी समाज में पवित्रता: फादर

पकरीपाठ पारिश में दो दिवसीय 23वां दक्षिणी भिखारिएट कॉथलिक अधिवेशन का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 4, 2025 8:47 PM
an image

महुआडांड. प्रखंड के छेछारी स्थित पकरीपाठ पारिश में दो दिवसीय 23वां दक्षिणी भिखारिएट कॉथलिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डालटनगंज धर्मप्रांत के विकार जेनरल फादर संजय ने कहा कि परिवार पवित्र बनेगा, तो समाज पवित्र बनेगा. अपने को पवित्र रखते हुए दूसरों को पवित्र करने की पवित्रता ही अच्छी जिंदगी जीने का उद्देश्य हो. उन्होंने धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में माता-पिता की भूमिका, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में माता-पिता के मार्गदर्शन, पवित्र विवाह को पवित्र रखने में पति पत्नी की जिम्मेदारियां सहित धर्म प्रांतीय सहभागिता एवं विस्थापन जैसे विषयों पर विचार रखे. कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र मिस्सा पूजा से की गयी. मुख्य अनुष्ठाता संजय गिद्ध ने प्रार्थना की. उन्होंने अपने संदेश में कहा हम सभी अपने शत्रुओं से प्रेम करें. जो हमारा विरोध करते हैं, उसे स्वीकार करें और जो सताते हैं, उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करें. प्रार्थना में शक्ति है. माता-पिता बच्चों को शिक्षा और संस्कार दें. मिस्सा पूजा के बाद विकार जेनरल का स्वागत महुआडांड़ महिला व युवा संघ की ओर से किया गया. संचालन फूलदेव खलखो व विक्रम मिंज एवं उनकी कमेटी की ओर से किया गया. कार्यक्रम को डीन फादर मोरिस टोप्पो, फादर जार्ज मोनी पल्ली, अरविन्द कुजूर और ग्लैण्डसन सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर सुरेश, जोन खाखा, विजय टोप्पो, फादर दिलीप, फादर रौशन, फादर अशोक एडवर्ड, पतरस सहित सभी गांव के पंच प्रचारक व पुरोहित बहने और डाल्टनगंज धर्म प्रान्त के विभिन्न परिश के ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version