जेपीएससी की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों साथ-साथ परिजनों में भी हर्ष वरीय संवाददाता, लातेहार जिले के कई युवक-युवतियों ने जेपीएससी की संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है. परीक्षा परिणाम घोषित हाेते ही सफल हुए अभ्यर्थियों और उनके परिवार मे खुशी की लहर दौड़ गयी. सदर प्रखंड के डुडंगी खुर्द निवासी उपेंद्रनाथ पांडेय की पुत्री अर्चना कुमारी का चयन झारखंड वित्त सेवा में हुआ है. अर्चना को 152 वां रैक प्राप्त हुआ है. अर्चना कुमारी वर्तमान में लातेहार जिले के मुख्यमंत्री उर्त्कष्ठ विद्यालय में पीजीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवा देते हुए उन्होंने प्रशासनिक सेवा के लिए भी निरंतर तैयारी जारी रखी और आज उनका यह सपना साकार हुआ. अपनी बेटी की सफलता पर पिता श्री पांडेय ने कहा कि अर्चना की सफलता हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है. उसने हमेशा पढ़ाई को प्राथमिकता दी और कभी कठिनाई का बहाना नहीं बनाया. हमें उस पर गर्व है कि उसने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है. जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित एजामाड़ रोड निवासी किसान सूर्य देव सिंह चेरो के पुत्र विक्रम सिंह उर्फ श्रवण का झारखंड प्रशासनिक सिविल मे चयन हुआ है. विक्रम को 287वां रैक प्राप्त हुआ है. जेपीएससी में सफलता प्राप्त कर श्रवण पूरे प्रखंड का नाम रोशन किया है. जैसे ही रिजल्ट आया विक्रम सिंह के घर कई लोग बधाई देने के लिए पहुंचे. श्रवण के पिता सूर्यदेव सिंह चेरो एक साधारण किसान है. उन्होंने लगातार कम्युनिस्ट विचारधारा की राजनीति करते रहे हैं. सूर्यदेव सिंह चेरो को प्रखंड में नेताजी के नाम जाना जाता हैं. घर की माली हालत ठीक नहीं रहने के बावजूद श्रवण को बेहतर शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध रहे. श्रवण नवोदय विद्यालय लातेहार से पढ़ाई कर रांची रहकर तैयारी कर रहा था. श्रवण की बड़ी बहन मिलन कुमारी श्रवण के पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित रहती थी. मिलन प्राइवेट कॉलेज में नौकरी करती है और अपने भाई को पढ़ाई में लगातार मदद करती रही है. श्रवण का घर कच्चा का खपरैल मकान है. विक्रम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सूर्यदेव सिंह, माता उषा देवी, बहन मिलन कुमारी, अपने गुरु एवं अपने मित्रों का दिया है. वहीं मनिका प्रखंड के रांकीकला निवासी विनोद तिवारी के पुत्र पंकज राज और जितेंद्र पांडेय के पुत्र विभूति पांडेय ने भी जेपीएससी मे सफलता हासिल की है. पंकज राज को 52 वां रैक तथा विभूति को 99वां रैक प्राप्त हुआ है. पंकज का चयन पुलिस सेवा और विभूति का चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा में हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें