सेवा और आस्था व न्याय को अपनाकर सकारात्मक बदलाव लायें : फादर एमके जोस तसवीर-31 लेट-1 उपस्थित अतिथि व अन्य महुआडांड. प्रखंड मुख्यालय के संत जेवियर्स कॉलेज में जेसुइट समाज के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयोला की स्मृति में संत इग्नासियुस लोयोला पर्व मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन जेसुइट परंपरा के केंद्रीय आदर्श ईश्वर की महानतम महिमा को समर्पित रहा. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ फादर एमके जोस ने संत इग्नासियुस के जीवन-दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत इग्नासियुस लोयोला केवल एक धार्मिक संत ही नहीं, बल्कि वे एक महान विचारक थे. वे सेवा में महानता, शिक्षा में समर्पण और आत्मा की पवित्रता उनके जीवन के स्तंभ थे. उन्होंने कहा कि संत इग्नासियुस की शिक्षाएं आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं. विशेषकर उस समय जब समाज को न्याय, करुणा और नैतिकता की अत्यधिक आवश्यकता है. संत इग्नासियुस का जीवन आत्म-अनुशासन, विवेकशीलता और मानव सेवा का प्रतीक है. प्राचार्य ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन में जेसुइट चार मूल्यों उत्कृष्टता, व्यक्तिगत देखभाल, सेवा और आस्था व न्याय को अपनाकर समाज में एक सकारात्मक बदलाव लायें. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत संगीत और नाट्य के माध्यम से संत इग्नासियुस के जीवन के विभिन्न पहलुओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. फादर लियो ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि संत जेवियर्स कॉलेज एक परिवार की तरह है जहां हर सदस्य का योगदान महत्वपूर्ण है. ईश्वर आप सभी को आशीर्वाद दें और हमें सेवा व समर्पण के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहे. मौके पर फादर समीर टोप्पो, फादर राजीप, सिस्टर चंद्रोदय, प्रो एलिस, प्रो मैक्स, प्रो रीमा, प्रो शालिनी, प्रो मनिषा, प्रो अंकिता, प्रो शशि, प्रो रोनित व प्रो सुकुट समेत सभी शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें