तसवीर-11 लेट-6 उपस्थित प्रमुख व किसान बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में शत प्रतिशत अनुदान में मिलने वाले बीज के लिए प्रखंड के कई पंचायत के किसान तीन दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. लेकिन किसानो को बीज नहीं दिया जा रहा है. बीज नही मिलने से परेशान महिला किसानो ने शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. बावजूद इसके बिना बीज लिए महिलाओं को वापस लौटना पड़ा. राज्य सरकार द्वारा शत प्रतिशत अनुदान में अरहर व बादाम समेत अन्य बीज किसानों के बीच वितरण करना है. इसके लिए किसानों ने अपना आधार कार्ड व जमीन का रशीद जमा कर बीज लेने के अपना निबंधन भी करा लिया. महिला किसान पार्वती देवी, शोभा देवी व लक्ष्मी देवी ने बताया कि सभी लोग अपना काम धंधा छोड़कर 8 जुलाई से ही बीज लेने के लिए सारा कागजात कृषि पदाधिकारी को जमा कर दिया है. लेकिन तीन दिनों से बहाना बना कर हम लोगों को वापस कर दिया जा रहा है. हम सभी किसान सुबह से बीज लेने के लिए बैठे है लेकिन बीज नहीं मिल रहा है. सभी महिला किसान प्रमुख सुशीला देवी के कार्यालय पहुंची. प्रखंड प्रमुख ने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने किसी तरह का सार्थक जवाब नहीं दिया. जबकि कृषि पदाधिकारी ने भी बीज देने के नाम पर किसानों को परेशान कर रहे हैंं. इस बीच प्रखंड कार्यालय में किसानों का विरोध व हंगामा को देखते हुए थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार द्वारा पुलिस बल भेज कर मामला को शांत कराया गया और बीज लेने पहुंचे सभी महिला किसानों का नाम सूचीबद्ध किया. प्रभारी कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव ने बताया कि सूचीबद्ध किसानों को शनिवार को बीज वितरण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें