मनिका. थाना क्षेत्र के माइल गांव स्थित वीर बुधु भगत चौक के पास स्थित प्रदीप सिंह नामक व्यक्ति के घर में गैस सिलिंडर के फटने से मकान में आग लग गयी. इस हादसे में प्रदीप सिंह का पुत्र चंदन कुमार सिंह (17) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. परिजनों के अनुसार आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग से घर में रखे फ्रिज, मोटरसाइकिल, दुकान की सामग्री समेत कई सामान जल कर राख हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशि कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें