बालूमाथ. बालूमाथ-खलारी मार्ग पर प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड ढाबा के समीप तौहिद कबाड़ी दुकान में मंगलवार की दोपहर आग लग गयी. आग दुकान के भीतर रखे प्लास्टिक, पाइप समेत अन्य सामान में लगने के बाद फैल गयी. आग लगने से परिसर में रखे कई सामान जलकर खाक हो गये. दुकान संचालक के अनुसार उसकी दुकान के पीछे महुआ चुननेवाले लोगों ने आग लगायी थी. यह आग धीरे-धीरे फैलते हुए उनकी दुकान तक पहुंची, जिसके बाद दुकान में आग लग गयी. आगजनी में करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग लगने के बाद ग्रामीणों व बसिया पुलिस पिकेट की मदद से साईं कृपा कंट्रक्शन की पहल पर पानी टैंकर लाया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान कई कीमती समान भी जलकर खाक हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें