फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन कमेटी का गठन

प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब में शनिवार को फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, लातेहार इकाई का गठन किया गया.

By ANUJ SINGH | May 24, 2025 9:12 PM
an image

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय स्थित रेलवे क्लब में शनिवार को फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया, लातेहार इकाई का गठन किया गया. इस दौरान विभिन्न खेलों से जुड़े लगभग दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया. यहां सर्वसम्मति से मदनलाल अध्यक्ष चुने गये. वहीं अनुभव खाखा और जंग बहादुर सिंह उपाध्यक्ष, कोमल टोपनो सचिव, रमेश कुमार व राजीव रंजन सचिव, राशिक लकड़ा कोषाध्यक्ष चुने गये. कार्यकारिणी सदस्य में सरिता लकड़ा, अमिता रंजना, संगीता टोपनो, रंजन सिंह, मनोज यादव, अमर टोपनो, गौतम सिंह समेत सदस्यों को शामिल किया गया. कमेटी गठन के बाद अध्यक्ष मदनलाल ने बताया कि खेल के क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण दिलाने के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में अवसर दिलाना मुख्य उद्देश्य है. सचिव ने बताया की जिले की खेल की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें बेहतर स्थान दिलाते हुए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभा को एक बेहतर स्थान दिलाना है. मौके पर आशीष कुमार, गौतम कुमार, सूर्य उदय सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version