चंदवा. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनरतले प्रखंड अध्यक्ष असगर खान के नेतृत्व में पूर्व राज्यसभा सांसद सह लातेहार जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू का स्वागत किया गया. स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन व क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. श्री साहू लातेहार में पार्टी की ओर संविधान बचाओ रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि पार्टी हित में कार्य करें. संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर रहने की जरूरत है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोल ब्लॉक की कंपनी जबरन रैयतों से जमीन लेना चाह रही है. बगैर पुनर्वास किये, नियम को ताक पर रख कंपनी कार्य कर रही है. रोजगार और नौकरी की कोई बात ही नहीं करना चाहती है. रैयतों का भरोसा टूट रहा है. अंचल कार्यालय में भी राजस्व संबंधी कार्य समय पर नहीं हो रहा है. श्री साहू ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए जल्द ही चंदवा में बैठक होगी. मौके पर संतोष प्रसाद साहु, शमशुल खान, इस्तेखार अहमद, प्रशांत जायसवाल, डब्लू, सदाम खान, श्रीराम शर्मा, दामोदर उपाध्याय, मो छोटू, अमीत कुमार, इसरोज राय, बजरंगी सिंह, मो शफीक व अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें