प्रतिनिधि बालूमाथ. रविवार को अलग-अलग दो सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. एक युवक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. पहली घटना बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरी गांव स्थित नेताजी पेट्रोल पंप के समीप हुई. जानकारी के अनुसार सरफुदद्दीन खान पिता इस्लाम खान (ग्राम बालू, बालूमाथ) बाइक से अपने घर से बालूमाथ आ रहा था. इसी उक्त स्थान पर मवेशी को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर बाइक से गिर गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया. दूसरी घटना रांची-चतरा मुख्य पथ पर बारियातू थाना अंतर्गत गोनिया गांव के समीप हुई. बारात से लौट रहा एक स्कॉर्पियो को अज्ञात वाहन ने यहां जोरदार टक्कर मार दी. इसमें स्कार्पियो सवार सुनील सिंह, ललन सिंह व अवध नारायण सिंह (सभी ग्राम जावाबार, हेरहंज) घायल हो गये. घायलों ने बताया कि वे लोग चतरा से बारात में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया.
संबंधित खबर
और खबरें