मारपीट व घर ध्वस्त करने के आरोप में चार लोगों को जेल

मारपीट व घर ध्वस्त करने के आरोप में चार लोगों को जेल

By SHAILESH AMBASHTHA | August 2, 2025 9:23 PM
an image

चंदवा़ थाना क्षेत्र में बेतर ओपी अंतर्गत बानटोली रूद गांव में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी, मारपीट कर घर ध्वस्त करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता के पति जहरूद्दीन पंवरिया (कुदरतनगर, बानटोली रूद) ने बेतर ओपी में आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. आवेदन में उसने सफीक पंवरिया, नेमकी पंवरिया व फुलवा पंवरिया (तीनों पिता स्व करामात पंवरिया) तथा मेराज पंवरिया पिता सफीक पंवरिया पर उक्त आरोप लगाया है. आवेदन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी प्रभारी किशोर मुंडा ने उक्त सभी अारोपी को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया. इसी मामले में एक अज्ञात पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस संबंध में ओपी प्रभारी किशोर मुंडा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही मामला चल रहा है. इसी मामले को लेकर दूसरे पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा था. शुक्रवार की रात गिरफ्तार लोगों ने जहरूद्दीन पंवरिया के घर जाकर उसे जमकर डराया-धमकाया था. इसकी शिकायत जहरूद्दीन ने आवेदन देकर की थी. इसे लेकर चंदवा थाना में कांड संख्या 179/25 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. टेंपो चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, जेल भेजे गये

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के मननचोटाग गांव से टेंपो चोरी के आरोप में रूपेश कुमार यादव तथा सूरज उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में पुअनि सह थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि डुरूआ गांव निवासी अंजु कुमार यादव ने अपने पियागो टेंपो जेएच19ए-4188 की चोरी का आवेदन गत आठ जुलाई को दिया था. उसके आवदेन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली कि जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में कम कीमत पर एक टेंपो की बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर एसडीपीओ लातेहार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को संदेह के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर महुआडांड़ थाना क्षेत्र के रजडंडा निवासी सुकना चिक बड़ाइक के घर से बिक्री किये गये चोरी का टेंपो बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने टेंपो चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. छापामारी टीम में पुअनि रामाकंत गुप्ता, विक्रांत उपाध्याय, सअनि नागेश्वर महतो के अलावा कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version