बालूमाथ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हेबना गांव में मंगलवार को डोभानुमा गड्डे में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान अंकित कुमार पिता अनिल महतो (ग्राम हेबना, बालूमाथ) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार अंकित मंगलवार को घर से आंगनबाड़ी केंद्र जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में पैर फिसलने की वजह से वह डोभानुमा गड्डे में जा गिरा. दोपहर तक जब बच्चा अपने घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान घटनास्थल के समीप बच्चे का चप्पल नजर आया. परिजनों ने आसपास उसकी खोजबीन शुरू की. तभी गड्डे में बच्चे को देखा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल बच्चे को बाहर निकाला. लेकिन तक तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर बालूमाथ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि इलाके में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे गड्ढ़े में लबालब पानी भरा है. इसके कारण उसकी गहराई का अनुमान नहीं लग पा रहा है. इसी कारण उक्त घटना हुई. इस संबंध में बालूमाथ अंचलाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि घटना में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें