महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय के जिला परिषद डाक बंगला परिसर में महिला कांग्रेस की बैठक हुई. यहां महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता देवी ने संगठन का विस्तार किया. इसके पूर्व जिलाध्यक्ष अनिता देवी के पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने पूर्व मुखिया फ्रिदा कुजूर को प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया. वहीं जिला अध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्ष को सम्मानित किया. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को जल्द प्रखंड कमेटी का विस्तार करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, मुखिया उषा खलखो, मुखिया सुषमा कुजूर, कांता एक्का, निर्मला टोप्पो, अजीता तिग्गा, फ्रांसिस्का कुजूर, जसिंता मिंज, अनिता किस्पोट्टा, लौरेंसिया कुजुर, रोबिना टोप्पो, रेणुका टोप्पो, रीता खलखो, रेखा किंडो, अनिता टोप्पो, ग्रेस तिग्गा, प्रमिला कुजूर, रोजालिया टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य अमृता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें