बालूमाथ. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जेंडर रिसोर्स केंद्र का उदघाटन अंचल अधिकारी विजय कुमार व मुखिया नरेश लोहरा ने फीता काटकर किया. सीओ ने बताया कि जेंडर रिसोर्स केंद्र में महिलाओं को सशक्त बनाने संबंधित कार्य किये जायेंगे. महिला उत्पीड़न, बाल-विवाह, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, डायन प्रथा की शिकार महिला यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. अन्य लोगों को भी सामाजिक रूप से जागरूक करने का कार्य केंद्र में होगा. उन्होंने संस्था के लोगों से अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक कर सशक्त बनाने की अपील की. मौके पर संस्था के जिला प्रबंधक रोसलिया, गंगा नाग, ललिता देवी, सरस्वती साहू, सोनी देवी, लवली कुमारी, किरण राणा, नीतू देवी के अलावा ओम प्रकाश सिंह, बीपीएम सुनील सिंह, कलस्टर को-ऑर्डिनेटर राजन कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, श्यामसुंदर यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें