देश की बच्चियों को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए: चंद्रकांत रायपत

विश्व हिंदू परिषद की महिला युवा शाखा दुर्गा वाहिनी बहनों का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को हो गया.

By VIKASH NATH | June 8, 2025 6:28 PM
an image

दुर्गा वाहिनी बहनों का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन तसवीर-8 लेट-12 अतिथि को स्मृति चिन्ह देते श्री अग्रवाल लातेहार. विश्व हिंदू परिषद की महिला युवा शाखा दुर्गा वाहिनी बहनों का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को हो गया. इस प्रशिक्षण वर्ग में बहनों को शारीरिक प्रशिक्षण, दंड तथा अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. दुर्गा वाहिनी द्वारा शौर्य पथ संचालन तथा शौर्य प्रदर्शनी की गयी. समापन सत्र को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने कहा इस देश की बच्चियों को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती व महारानी अहिल्याबाई होलकर के कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र धर्म और समाज के उत्थान के लिए जीवन समर्पित करने की जरूरत है. प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कहा कि भारत भूमि का टुकड़ा नहीं यह तो साक्षात माता का रूप है. पूरे विश्व में भारत ही ऐसा देश है जिससे अपने देश को माता का स्थान देकर इसकी वंदना की है. प्राचीन काल से देश के अंदर अनेक आपदाएं आईं, अनेक आक्रमण हुए जिससे समाज को क्षति हुई और समाज विभक्त हुआ. लेकिन दुर्गा वाहिनी का दायित्व समाज को सबल बनाने के साथ-साथ सभी भेदभाव मिटाकर संगठित करने का है. मौके पर कीर्ति गौरव वर्गाधिकारी सह दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका ने कहा कि दुर्गा वाहिनी के बहनों को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित होना आवश्यक है. कार्यक्रम मे धन्यवाद ज्ञापन जिला संरक्षक रामनाथ अग्रवाल ने किया. मौके पर बाल संस्कार प्रमुख शशि शर्मा, मातृ शक्ति जिला प्रमुख मंजु सिंह, मातृ शक्ति रांची विभाग प्रमुख फुलकुमारी, जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष सविता सिंघवी, विजय यादव, संजय तिवारी, रविन्द्र गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, विशाल विश्वकर्मा, कौशल किशोर राज, सचिन अग्रवाल, गौरव महलका, सदीपा रानी कुंज, गंगा कुमारी, सुमन मोदी, लक्ष्मी कुमारी, बसंती साव, साइना मिश्रा, अनामिका, सबिता सिंह, लातेहार जिला अध्यक्ष श्याम अग्रवाल, लाल देव, मिथलेश, नीतिश यादव व कुमार गौरव समेत काफी संख्या मे दुर्गा वाहिनी की बहने उपस्थित थी. समापन के बाद सभी अतिथियो को जिला अध्यक्ष श्री अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version