चंदवा :इंटर कला में लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप थ्री में डिंपल, खुशनाज व अनीषा शामिल

जैक द्वारा गुरुवार को इंटरमीडिएट कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इस वर्ष भी यहां की छात्राओं ने बाजी मारी है.

By VIKASH NATH | June 5, 2025 10:54 PM
an image

फोटो : 5 चांद 10 : प्रखंड टॉपर डिंपल को मिठाई खिलाती मां. 5 चांद 11 : द्वितीय टॉपर खुशनाज परवीन. 5 चांद 12 : अभिभावक के साथ तृतीय टॉपर अनीषा परवीन. प्रतिनिधि चंदवा. जैक द्वारा गुरुवार को इंटरमीडिएट कला संकाय का परीक्षा परिणाम जारी किया गया. इस वर्ष भी यहां की छात्राओं ने बाजी मारी है. लड़कों को पीछे कर टॉप थ्री में छात्राओं ने स्थान बनाया है. टॉप थ्री में परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय सासंग की छात्राएं रही है. यहां अध्ययनरत अरूण प्रसाद की पुत्री डिंपल कुमारी ने 420 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वहीं तैयब अंसारी की पुत्री खुशनाज परवीन ने 415 अंक लाकर दूसरा स्थान व मो. हस्मतुल्ला अंसारी की पुत्री अनिशा परवीन ने 412 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार यादव ने कहा कि यहां से कुल 340 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 158 प्रथम श्रेणी, 170 द्वितीय व पांच तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण है. छह परीक्षार्थी असफल रहे है. वहीं राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा का भी परिणाम बेहतर रहा. प्रधानाचार्य विजय साव ने बताया कि इंटर कला में यहा से कुल 566 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 234 प्रथम, 315 द्वितीय व आठ परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण है. नौ परीक्षार्थी असफल रहे है. यहां कुलदीप प्रजापति पिता श्रवण प्रजापति ने 405 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं रंजीत प्रजापति पिता नंदलाल प्रजापति 404 अंक, अनु कुमारी पिता रघुनाथ सिंह 402 अंक विशेका कुमारी पिता धनेश्वर गंझू 392 अंक व दिवाकर तिवारी पिता नरेश तिवारी 390 अंक (78) प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया है. कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी पिता सुनील गंझू 395 अंक लाकर अपने विद्वालय में प्रथम रही है. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत गुरुजनों के मार्गदर्शन व अभिभावक के आशीर्वाद को दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version