भारी बारिश से बेतला में तबाही, कुल्ही चेकडैम और पुल टूटे, सैकड़ों किसान प्रभावित

भारी बारिश से बेतला में तबाही, कुल्ही चेकडैम और पुल टूटे, सैकड़ों किसान प्रभावित

By SHAILESH AMBASHTHA | June 29, 2025 10:27 PM
an image

बेतला़ शनिवार को बेतला क्षेत्र में करीब तीन घंटे तक लगातार हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचायी. इस बारिश से पहले से भरे हुए बड़े-बड़े बांध टूट गये. पुल और पुलिया बह गयी. बेतला का सबसे महत्वपूर्ण 40 साल पुराना कुल्ही नाला चेकडैम अचानक टूट गया. 50 फीट ऊंचा यह बांध बीच से फट गया जिससे निचले इलाके के चार गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी. इस चेकडैम का पानी बहाव इतना तेज था कि कुछ किसान जिन्होंने मोटर पंप वगैरह लगाया था उसे बचा नहीं सके. तेज बहाव से खेतों में लगी सब्जी और अन्य फसलें बर्बाद हो गईं. कुटमू के किसान सत्यनारायण सिंह ने भागकर जान बचायी. बिरेंद्र सिंह का घर जलमग्न हो गया. छठ घाट भी पानी में समा गया. चेकडैम का पानी आगे बहते हुए भूमि संरक्षण विभाग और अन्य एजेंसियों द्वारा बनाये गये पक्के डैम को बहा ले गया. कंचनपुर में यह पानी अमडीहा मार्ग के पुल को भी तोड़ गया. रेलवे निर्माण में लगे लोहे के समान और सेटरिंग के उपकरण भी बह गये. सैकड़ों किसानों के लिए जीवन रेखा थी चेकडैम : करीब 30 साल पहले बना यह चेकडैम कुटमू, डोरामी, कल्याणपुर और कंचनपुर गांवों के सैकड़ों किसानों के लिए जीवन रेखा थी. अब उनकी खेती पूरी तरह चौपट हो गयी है. इस डैम में 50 क्विंटल मछली भी थी जो बह गयी. कुटमू के शिवनाला पर बना बड़का पुल भी बह गया है. इससे दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है. सरईडीह हाई स्कूल, अस्पताल और राशन वितरण जैसी आवश्यक सेवाएं बाधित हो गयी हैं. महिलाओं और बच्चों को तीन-चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है. कंचनपुर में बाइक सहित युवक बहा, लोगों ने बचाया : शनिवार शाम को कंचनपुर में नाले के तेज बहाव में सोनू सिंह नामक युवक बाइक सहित बह गया. स्थानीय किसानों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बचाया़ लेकिन बाइक नहीं निकाली जा सकी. भरी बारिश के कारण बेतला नेशनल पार्क की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. कई पुलों पर पानी बह रहा है. नुनाही, बौलिया जैसे तालाबों में पानी भर जाने से स्थिति भयावह है. पेड़ गिरने और कच्ची सड़कों की वजह से आवाजाही ठप है. पर्यटकों का प्रवेश रोका गया है. पार्क का फुठहवा बांध टूट गया जिससे बेतला गांव में बाढ़ आ गयी. दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया. कई लोगों के खाने-पीने का सामान बर्बाद हो गया. बारिश के कारण लोग रात भर सो नहीं सके. पोखरी खुर्द में मुन्ना का घर जलमग्न हो गया जिसके कारण उसके परिवार के लोगों को जागकर रात बितानी पड़ी. नये सिरे से डैम के निर्माण का प्रयास होगा : विधायक रामचंद्र सिंह ने डैम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह डैम काफी लाभकारी था और उसकी ऊंचाई बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा था. अब नये सिरे से निर्माण के लिए प्रयास होंगे. उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश हुई है इससे कई लोगों को भारी परेशानी हुई है इस दुख के घड़ी में वह लोगों के साथ हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version